Aaj Se कुछ दिनों पहले Round2hell ने अपनी नई वीडियो का Teaser रिलीज कर दिया था यूट्यूब पर और उनकी नई वीडियो का नाम है 1959 और जैसा कि इसके नाम ही से पता चल रहा है कि इसमें फिर से Time Travel वाला Concept दिखाया जाएगा और ऐसा ही कुछ हमने Round2hell की पुरानी वीडियो में भी देख लिया है लेकिन यह वीडियो थोड़ी अलग होने वाली है क्योंकि इस वीडियो की कुल लंबाई 50 Minute के आसपास की बताई जा रही है और यह 1 तरीके से Round2hell की पहली मूवी है जिससे कि खुद Round2hell की टीम ने कंफर्म किया है,
और आज 30 अगस्त 2021 को जन्माष्टमी के दिन इस वीडियो को Round2hell की टीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर कर दी है और ऐसे हमने अभी-अभी देखकर खत्म किया है और हम इसका Review देना चाहेंगे तो यह वीडियो काफी अच्छी तरीके से बनाई गई है और हमें इसमें round2hell का वही अंदाज देखने को मिलता है उनकी कॉमेडी बहुत ही लाजवाब है आपका हंस हंस के पेड़ जरूर दिखेगा अगर आपने इस वीडियो को पूरा देखा है तो और हम आपसे एक ही बात कहना चाहेंगे कि आप जल्द से जल्द जाकर इस वीडियो को देखें क्योंकि इस बार कुछ अलग तरह की की कोशिश की है इस वीडियो को बनाने में और यह वीडियो नहीं एक तरीके की फिल्म है जिसकी कुल लंबाई 51 Minutes है
और इस वीडियो में हमें round2hell के वही करदार नजर आते हैं कि हमने इनकी वीडियो में कई बार देख लिया है और हम आपको Spoilers नहीं देना चाहेंगे क्योंकि अगर हमने आपको यहां पर बता दिया तो आपका वीडियो को देखते वक्त कुछ इंटरेस्ट नहीं रहेगा इसलिए आप जल्दी से जल्दी जाकर इस वीडियो को देखें और जरूर अपने दोस्तों को भी दिखाएं क्योंकि यह वीडियो बहुत ही जल्द ही वायरल होने वाली है और लोग उसको बहुत पसंद करने वाले हैं धीरे-धीरे इस वीडियो के कुछ सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होंगे जो की बहुत ही मजेदार हैं और आपको उसे देखकर जरूर हंसी आएगी और सबसे अच्छी एक्टिंग की है Zayn Saifi ने और इनकी एक्टिंग के बहुत ही अलग अंदाज हैं इनकी कॉमेडी पर जरूर आपको हंसी आएगी |