Shershaan |
हाल ही में अभी Amazon Prime Video पर एक नई फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है Shershaan और यह मूवी एक भारत के वीर जवान Vikram Batra की जिंदगी पर आधारित है और इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Vishnuvardhan ने जिनकी यह पहली मूवी है और इस फिल्म में Vikram Batra के किरदार में हमें नजर आए बॉलीवुड एक्टर Sidharth Malhotra और उनके साथ उनकी पत्नी का रोल किया बॉलीवुड की एक्ट्रेस Kiara Advan और इनके साथ हमें फिल्म में काफी और करदार भी नजर आए जिनकी बातें हम बाद में करेंगे लेकिन इस फिल्म से एक बड़ी खबर निकल कर आई है
और यह खबर बहुत लोगों को अच्छी लगी है तो जब यह फिल्म रिलीज हुई तब काफी लोगों ने फिल्म को देखा और इस फिल्म को अच्छे-अच्छे लव यू देना चालू कर दिया और अभी तक इस फिल्म को 60 Review मिल चुके हैं जिनमें से सारे रिव्यू इस फिल्म को अच्छा दर्शाते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इस फिल्म को IMDB की तरफ से मिले हैं 8.8/10 Stars जो कि सबसे बड़ी बात है क्योंकि इससे पहले बॉलीवुड की और हिंदी की फिल्म को इतने ज्यादा रिव्यूस नहीं मिले और यह फिल्म पहली फिल्म बन चुकी है जिसको आईएमडीबी की तरफ से इतनी ज्यादा रेटिंग मिली है.
इस फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है और उन पर है रोल बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है और भारत में ही नहीं विदेश में भी लोगों ने इस फिल्म को देखा और काम ज्यादा पसंद है या हालांकि इस फिल्म में ज्यादा कमाई नहीं की क्योंकि अगर यह फिल्म थियेटर में रिलीज होती तो काफी ज्यादा कमाई कर लेती क्योंकि अभी सिनेमाघर बंद है हर जगह इसीलिए इस फिल्म को Amazon Prime पर रिलीज करना पड़ा और इसी के चलते लोगों ने इस फिल्म को घर बैठे देखा और बहुत ही आनंद उठाया और सभी लोगों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई इसमें हर एक्टर की एक्टिंग फिल्म में जान डाल देती है जिसके कारण फिल्म देखने का मन और भी ज्यादा करता है
Jai Hind!!!