![]() |
KGF Chapter 2 |
KGF Chapter 2 इस साल की सबसे Much awaited मूवी है और पूरे इंडिया में और इंडिया के बाहर लोग इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि जब इसका पहला पार्ट यानी KGF Chapter 1 रिलीज हुआ था तब शुरुआत में लोगों को इसके बारे में नहीं पता था लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया इस फिल्म ने लोगों के बीच में अपनी बहुत ऊंची जगह बना ली और आज के वक्त में KGF फिल्म को Bahubali से Compare किया जाता है,
और यही कारण है कि लोग इसके अगले पाठ यानी कि केजीएफ चैप्टर 2 का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लगभग कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि lahari T-Series म्यूजिक कंपनी ने इस फिल्म के सारे गानों के राइट्स खरीद लिए हैं और ऐसा खुद कंफर्म किया है Lahari- T series ओके मालिक Lahari Velu जी ने और उन्होंने साथ-साथ यह भी बताया है कि इस फिल्म में 5 गाने होंगे जिन्हें की 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा और इसमें 2 Bits (BGM) भी होंगे जिसको सुनने के बाद लोगों को Goosebumps आ जाएगा,
बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि KGF Chapter 2 का पहला गाना कब रिलीज होगा, तो आपको बता दें कि इस फिल्म में म्यूजिक दिया है Ravi basrur जिन्होंने केजीएफ चैप्टर वन में भी दिया था और इस फिल्म का पहला गाना 15 August के दिन रिलीज किया जाएगा ऐसा खुद lahari velu जी का कहना है उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि इस का पहला गाना अगस्त के महीने में रिलीज किया जाएगा और आप लोग जानते हैं कि अगस्त के महीने में हमारा स्वतंत्र दिवस आता है,
और इससे बड़ा शुभ दिन इस महीने में कोई नहीं हो सकता तो इतना कंफर्म हो जाता है कि इस फिल्म का पहला गाना 15 अगस्त के दिन यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है और आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट को फिर से बढ़ा दिया गया है क्योंकि डायरेक्टर Prashant Neel का कहना है कि जब तक भारत के सभी सिनेमाघर पूरी तरीके से खुल नहीं जाते तब तक इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा चाहे उन्हें 15 साल भी इंतजार करना पड़े .