![]() |
RRR |
जैसा की आप सभी को पता था कि आज 1 अगस्त 2021 को RRR फिल्म का पहला गाना रिलीज होना था और यह गाना सुबह 11:00 बजे रिलीज हो गया था और अभी-अभी हमने इसके गाने के हिंदी वर्जन को देखकर खत्म किया और इस गाने को देखने के बाद हमसे इतना ही कहना चाहेंगे कि यह एक Masterpiece गाना है और इस गाने को बड़े ही बारीकी से और बड़े ही अच्छे ढंग से लिखा गया है और जो इसका गाने का Prestation था वह भी बाकी और किसी फिल्म के गानों के मुकाबले बहुत ही अच्छा था,
SS Rajamouli अपनी फिल्म बाहुबली के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने ऐसा जादू कर दिखाया था जो कि भारतीय सिनेमा में अभी तक किसी डायरेक्टर ने नहीं किया था और उनका जो फिल्म को दिखाने का तरीका है वह भी बहुत ही अलग है और इसीलिए एक बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल डायरेक्टर हैं अभी के वक्त के और उनकी अगली फिल्म का गाना रिलीज हुआ जिसका नाम था #Dosti,
और यह गाना बहुत ही अच्छा था इसके हर एक सीन पर Goosebumps आ रहा था और इस गाने को सुनने के बाद इस गाने को बंद करने का मन नहीं कर रहा था और जो इसकी शूटिंग की गई है जिस तरह की और वह शूटिंग बहुत ही अलग है और इसमें एंड में हमें Ram charan और JR NTR भी देखने को मिलते हैं और वाकई में यह RRR का पहला SONG बहुत ही बड़ा हिट साबित होगा,
इस गाने को बनाया गया है साउथ के बहुत बड़े म्यूजिक आर्टिस्ट MM KAREEN के द्वारा और ऐसा इंडस्ट्री में पहली बार हुआ है कि इस गाने को 5 भाषाओं अलग-अलग इंडस्ट्री के बड़े-बड़े गायकार ने गाया है जैसे कि हिंदी से – Amit trivedi , तमिल से – Anirudh Ravichander, ,मलयालम से-Vijay Yesudas , कन्नडा से – Hema Chandra और तेलुगु से- Yazin Nizar RRR फिल्म के सारे गाने अलग-अलग भाषाओं में इन्हें गायकार ओने गाए हैं.