![]() |
RRR |
आप सब जानते हैं कि SS Rajamouli भारत के कितने बड़े डायरेक्टर हैं और उन्होंने बाहुबली के बाद तो अपना नाम इतिहास के पन्नों में भी दाखिल करवा दिया है और इसी के साथ उन्होंने अपनी एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया था जिसका नाम था RRR यह फिल्म अंग्रेजों से कोई लड़ाई के ऊपर आधारित है और अभी नई खबर निकल कर आई है कि,
इस फिल्म का जो पहला गाना है वह कल यानी 1 August 2021को रिलीज कर दिया जाएगा और इस गाने का नाम है Dosti यह गाना आर आर आर फिल्म का पहला गाना होगा और इसे 5 भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा यूट्यूब पर और इस गाने को T- series, Lahari Music यूट्यूब चैनल पर कल का दिन डिलीट कर दिया जाएगा .
और देखते हैं कि यह गाना लोगों को कितना पसंद आएगा और इस फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ है तो उसके गाने कोई आम गाने नहीं होंगे और इन गानों को बड़ी ही मेहनत से बनाया होगा और हमें इस फिल्म में बॉलीवुड के कुछ एक्टर भी नजर आएंगे ऐसे अजय देवगन और आलिया भट्ट और इस फिल्म में हमें मेन किरदार में नजर आएंगे साउथ के बहुत बड़े एक्टर JR NTR और Ram Charan ,
यह फिल्म अल्लूरी सीताराम राजू और कोरम भीम की जीवन परिचय पर आधारित है और हमें इसमें उस वक्त का दौर दिखाया जाएगा जब अंग्रेजों ने भारत पर कब्जा किया था और जब भारत में भारत को आजाद कराने के लिए रोज रोज लड़ाई होती रहती थी अब हमें इस फिल्म में देखेंगे कि कैसे एसएस राजामौली इसको बड़े परदे पर प्रस्तुत करते हैं
और आपको बता दें कि यह फिल्म बहुत ही बड़े लेवल पर बनाई जा रही है इसमें बहुत से VFX शॉर्ट्स भी हैं जैसे कि आपने इसके ट्रेलर में भी देखा होगा और इस फिल्म को भारत में 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा ऐसे हिंदी ,तमिल, तेलुगू, कनाडा और मलयालम भाषा में और यह फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को भारत के सभी शहरों में रिलीज की जाएगी.