अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में रीमेक बनाने का ट्रेंड बहुत ही ज्यादा चल रहा है और इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए बॉलीवुड में आज के दिन एक नई फिल्म का अनाउंसमेंट हो चुका है जो कि एक ब्लॉकबस्टर तमिल मूवी Thandam का रीमेक होने वाली है और अब सवाल यह है कि जैसा हमने Arun Vijay की एक्टिंग इस मूवी में देखी थी क्या वैसे ही एक्टिंग एस के हिंदी रीमेक के एक्टर निभा पाएंगे या नहीं.
Thandam Tamil movie का हिंदी में रीमिक्स बनने जा रहा है और हमें इसमें बॉलीवुड के 1 Most हैंडसम और मशहूर अभिनेता Aditya Roy kapoor नजर आएंगे और इस बात की पुष्टि आज साफ तौर से हो चुकी है और आदित्य रॉय कपूर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने आदित्य रॉय कपूर के साथ अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर किया इसमें उन्होंने इस चीज को पूरी तरीके से कंफर्म करके बताया है.
इस मूवी में आदित्य रॉय कपूर को डबल रोल केदार निभाना पड़ेगा जो कि शायद ही बहुत ही मुश्किल काम होगा और अगर हम इसके तमिल वर्जन की बात करें उसमें हमें मशहूर अभिनेता Arun vijay डबल रोल में नजर आए थे और उनकी एक्टिंग देख कर सब लोगों ने फिल्म की बहुत ही ज्यादा तारीफ करी और अरुण विजय की एक्टिंग को भी बहुत ही तारीफ मिली बस देखना यही होगा कि आदित्य राय कपूर कैसे एक डबल रोल निभा पाते हैं और इस फिल्म को IMDB की तरफ से 8.2/10 अंक मिले हैं जो की बहुत ही अच्छी सिलेबस की तरफ इशारा करता है .